प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम

🌿 🌿
दिनांक: 21 जुलाई 2025
स्थान: कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, जीरादेई (सिवान)
आज दिनांक 21 जुलाई 2025 को डॉ. सुनीत रंजन सर ने अपने पूज्य पिता स्व. श्री सुरेश सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, जीरादेई (सिवान) परिसर में 60 से अधिक पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर डॉ. रंजन ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए समाज को हरित भविष्य की दिशा में प्रेरित किया। यह कार्य न केवल एक श्रद्धांजलि है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, सुरक्षित और हरित वातावरण की ओर बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
स्व. श्री सुरेश सिंह जी एक सरल, विनम्र और प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होंने अपने जीवन में सेवा, संस्कार और सद्गुणों की अमिट छाप छोड़ी। उनकी स्मृति में किया गया यह वृक्षारोपण कार्यक्रम उनके जीवन मूल्यों को आगे बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है।
🙏 ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं हम सभी को उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दें। 🌹
(संलग्न चित्र में स्व. श्री सुरेश सिंह जी)