पूर्व विधायक डा मुनी लाल यादव ने घोसी विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय की स्थापना का किया मांगा


जहानाबाद
जिले के घोसी, हुलासगंज व मोदनगंज प्रखंड के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या के निदान को लेकर पूर्व विधायक डा मुनीलाल यादव ने मुख्य सचिव एवं सीएमडी से मिल समाधान की गुहार लगाई है। इन उपभोक्ताओं को विद्युत से संबंधित कार्य को लेकर जहानाबाद जिला मुख्यालय होते हुए लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय कर मखदुमपुर जाना पड़ता है। मोदनगंज की दूरी मखदुमपुर से लगभग 50 किमी है। इतना ही नहीं मोदनगंज के उत्तर और पूर्व गुलरिया विगहा, मोहन बिगहा, छोटकी मठ,प्रीतम बीघा, जगदारी,नईमा पंचायत के कठारपर आदि दर्जनों गांवों से मखदुमपुर कार्यालय की दूरी लगभग 55 किलोमीटर है। वही हुलासगंज के नंदन बिगहा, मुरगांव,टुली बीघा आदि दर्जनों गांव की दूरी 50 किमी है।
घोसी से मखदुमपुर की दूरी 28 किमी है। तीनों प्रखडों से मखदुमपुर जाने के लिए सीधा कोई यातायात सुविधा नहीं है। उपभोक्ताओं को मखदुमपुर जाने पर अधिकारीयों या कर्मियों से मुलाकात नहीं होने पर पुनः दूसरे दिन भी उसी कार्य को लेकर जाना पड़ता है। आने जाने में उपभोक्ताओं को आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक ह्लास होता है। डा यादव ने कहा कि जिले के वरीय पदाधिकारियों ने बिना भौगोलिक, तकनीकी एवं स्थल निरीक्षण के ही अवर प्रमंडल कार्यालय मखदुमपुर स्थापित कर दिया गया है। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्पष्ट आदेश है कि जनता के जनोपयोगी कार्यों का निष्पादन एवं निस्तारण कम से कम दूरी एवं कम समय में करना है।उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए विधायक ने अवर प्रमंडल को घोसी में स्थापित किए जाने को लेकर पहल शुरू की है। उन्होंने विद्युत के सीएमडी से मिलकर उपभोक्ताओं की समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने कहा की घोसी दोनों प्रखंडों के बीचोंबीच में है। सीएमडी ने विधायक द्वारा बताए गए समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना एवं समस्या समाधान करने की दिशा में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।