नेहालपुर, अमैन ,किनारी एवं पंडौल मंडल के विभिन्न पंचायतों में बूथ सशक्तिकरण हेतु कार्यशाला संपन्न


जहानाबाद
भारतीय जनता पार्टी जहानाबाद विधानसभा अंतर्गत नेहालपुर मंडल के सोहरैया , झुनाटी, नेहालपुर पंचायत अमैंन मंडल के लरसा पंचायत। किनारी मंडल के मान्देबिगहा , सिकरिया पंचायत। पंडौल मंडल के सेंसंभा,उचिटा पंचायतों में पंचायत स्तरीय कार्यशालाओं का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत संगठनात्मक दिशा-निर्देशों पर व्यापक चर्चा की गई तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम को बूथ स्तर पर श्रवण कर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया गया।
कार्यशालाओं का आयोजन किनारी मंडल के सिकरिया पंचायत एवं मांदेबीघा में मंडल अध्यक्ष आदित्य पांडेय जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यशालाओं में भा.ज.पा जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी कृष्णकांत कुमार, जिला महामंत्री अनिल ठाकुर, विधानसभा संयोजक ब्रजेश कुमार , जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, एवं मंडल के सक्रिय पदाधिकारी दीपक पासवान, अजीत सिंह, प्रेम दत्त मिश्रा, धर्मदेव वर्मा, ठाकुर धर्मवीर सिंह, मोहन पांडेय, सुजीत चंद्रवंशी समेत सभी बूथों से आए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यशाला में आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए बूथों को सशक्त बनाने, मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी विशेष जोर दिया गया।
कार्यशालाओं में कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी एवं अनुशासित उपस्थिति यह दर्शाती है कि संगठन पंचायत स्तर पर भी पूरी मजबूती के साथ सक्रिय है और आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है।