नीतीश कुमार से नहीं हो रहा है बिहार कंट्रोल-राज किशोर शर्मा


बिहार में पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका अपराधी खुलेआम जिस तरह का तांडव मचा रहे हैं यह बिहार के लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है यह कहना है भारतीय सार्थक पार्टी के नेता पूर्व इंस्पेक्टर अधिवक्ता राज किशोर शर्मा का राज किशोर शर्मा ने कहा की बिहार की स्थिति बहुत ही चिंता जनक दिख रही है अपराधी खुलेआम चेहरा दिखाकर पटना के पारस हॉस्पिटल में गोलियों से भूंज रहे हैं तो वही पुलिस के बड़े अधिकारी यह बयान दे रहे हैं की फुर्सत के चरणों में किसान अपराधी घटनाओं को अंजाम देते हैं जो निहायत ही शर्मनाक है हालांकि बड़े अधिकारी ने बहुत देर से ही लेकिन माफी मांगी है ऐसे अधिकारियों को बहुत सोच समझकर बोलने की जरूरत है और बिहार में ईमानदार अधिकारियों को नियुक्त करने की जरूरत है तभी बिहार में क्राइम कंट्रोल होगा और अब लगता है कि नीतीश कुमार से कंट्रोल होना मुश्किल है चुनाव के बाद ही जनता सब कंट्रोल कर लेगी।।।