MPC स्कूल की प्रियांशी को सी ए करने पर किया गया सम्मानित



बच्चों को गुरु अच्छा मिले तो उसे कामयाब होने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती और यही देखने को मिला जहानाबाद में जब मेंन बाजार के रहने वाले नीरज कुमार की सुपुत्री प्रियांशी वर्मा सफलता का कीर्तिमान स्थापित किया प्रियांशी वर्मा जिसकी प्रारंभिक पढ़ाई जहानाबाद के प्रतिष्ठित विद्यालय एम पी सी स्कूल से हुई एमपीपी स्कूल के बेहतर माहौल बेहतर मार्गदर्शन की बदौलत प्रियांशी वर्मा ने सी ए का कोर्स कंप्लीट कीया जो की एक टफ कोर्स है लेकिन इसे बहुत ही आसानी से प्रियांशी ने कामयाब किया। जैसे ही कामयाबी मिली तो सबसे पहले अपने गुरु एमपीसी स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद कुमार को सूचना दी गई सूचना के बाद विद्यालय में खुशी का माहौल बन गया प्रियांशी के सीए करने पर एमपीसी स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रियांशी वर्मा एवं उनके भाई कौटिल्य जो एमपीसी का छात्र रहा है आज के समय में कौटिल्य भी काफी कामयाबी हासिल कर चुका है दोनों भाई बहन को विद्यालय की प्रिंसिपल अनुराधा कुमारी एवं वरिष्ठ शिक्षक भगवान सर द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्रियांशी एवं उनके भाई कौटिल्य एवं उनकी माताजी ने अपनी भावनाएं प्रकट की और कहा की आज जो भी कामयाबी मिली है वह एमपीपी स्कूल एवं प्रमोद सर एवं अनुराधा मैम का बेहतर मार्गदर्शन है शुरू से ही विद्यालय में मुझे बताया गया कि अगर आपका आगाज बेहतर है यानी शुरुआत बेहतर है तो भविष्य उज्जवल बनने से कोई रोक नहीं सकता मेहनत करते रहना है और यही हुआ कामयाबी ने खुद कदम चूमा इस अवसर पर प्रियांशी एवं उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना न था।। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रमोद कुमार एवं प्रिंसिपल अनुराधा कुमारी ने प्रियांशी एवं कौटिल्य एवं उनके माता-पिता को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा यह एक कामयाबी की शुरुआत है अभी और आगे बढ़ाना है मेहनत को कभी नहीं छोड़ता है आज एपीसी के ढेर सारे बच्चे अपनी मेहनत के बदौलत विद्यालय में मिले बेहतर संस्कार सही मार्गदर्शन पाकर देश और दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो रहे हैं।। जिससे हम सब के साथ-साथ पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।। माहौल काफी खुशनुमा था इस अवसर पर अन्य बच्चों को भी सफलता के लिए मोटिवेट किया गया।।।