मोरहर नदी में जलस्तर बढ़ने से किसानों की भारी क्षति।


रतनी फरीदपुर(जहानाबाद)
-प्रख॑ड क्षेत्र के कई पंचायतों के करीब दर्जनों गांव में मोरहर नदी में जलस्तर बढ़ने से पानी ही पानी नजर आ रहा है।
दो दिनों से लगातार हो रहे रुक रुक कर नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में वर्षा होने के फलस्वरूप मोरहर नदी ख़तरे से उपर बढ़ने के कारण खेतों में पानी घुसने से सैकड़ों एकड़ में किसानों की फ़सल नुकसान हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोरहर नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण नारायण पुर पंचायत के पतिआवाॅ, सलेमपुर, रामपुर, सरैया बाजार , सिकन्दर पुर पंचायत के सरेया,पृजपुरा ,सावन बिगहा, सहित अन्य गांवों तथा सेसम्बा पंचायत के बैजनाथ गंज,सेसम्बा सहित अन्य गांवों में धान एवं मक्का तथा अरहर की फसलों को काफी नुकसान होने की बात कही गई है।
वही शकूराबाद जहानाबाद रोड में शकूराबाद के पास मोरहर नदी में बनी पुल पर पानी के तेज बहाव के फलस्वरूप जिला प्रशासन की ओर से वैरकिटीग की व्यवस्था कर आम लोगों से पानी में न जाने की अपील किया गया है, तथा पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह एवं अंचल अधिकारी रतनी फरीदपुर स्वयं भी उपस्थित रहे।