महर्षि विद्या पीठ में परीक्षा परिणाम सह पीटीएम का हुआ आयोजन


जहानाबाद। स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में शनिवार को फर्स्ट इंटर्नल एग्जाम का परिणाम सह पीटीएम का आयोजन किया गया। जिसमे सभी बच्चों ने शत प्रतिशत नम्बर प्राप्त किया। इस अवसर पर पीटीएम में आए सभी अभिभावक अपने बच्चों के परीक्षा परिणाम देख कर काफी खुश नजर आ रहे थे। इस दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास की सारी जानकारियां शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के द्वारा अभिभावकों को दी गई साथ ही साथ उनके ओवरऑल परफॉर्मेंस की जानकारी उनके अभिभावकों से साझा की गई। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ दैनिक गतिविधियों पर भी नजर रखें। अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दो-तीन घंटे अवश्य निकालें। ऐसा करने से बच्चे शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति जागरूक होंगे और प्रतिभावान व अनुशासित बनेंगे साथ ही साथ उनके बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार का भी समावेश होगा। वहीं विद्यालय प्राचार्या सोनाली शर्मा ने बच्चों के प्रति सकारात्मक सोच रखने, उनके भावों का आदान-प्रदान करने और उन्हें एक जिम्मेदार अभिभावक होने का एहसास दिलाने की अपील अभिभावकों से की। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्या सोनाली शर्मा, शिक्षिका श्रुति केशरी ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी, शिक्षक हिमांशू राज, आदित्य कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।