देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
महाकाल त्रिनेत्रधारी है गीत का सफल रिकॉर्डिंग———————————


मेरे महाकाल त्रिनेत्रधारी है
गीत का सफल रिकॉर्डिंग
———————————
परिंदा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले पटना के बिहारी बिट्स स्टूडियो में एक महाकाल का गीत रिकॉर्ड किया गया जिसका बोल मेरे महाकाल त्रिनेत्रधारी है ,
स्वर अमर शौर्य का, बोल परिंदा जहानाबादी का और संगीत बसंत पंडित का है l इस गीत का शूटिंग जहानाबाद के विभिन्न लोकेशनों पे किया जाएगा l वीडियो में काम करने के इच्छुक लोग मिलें l टैलेंटेड को काम दिया जाएगा l