मंत्री अशोक चौधरी की अकीदत का 35 वर्षों से रूहानी रिश्ता, अलीनगर पाली इमामबाड़े में हर साल की तरह इस बार भी रोशन की शम्मा, मांगी अमन की दुआएं



पाली (जहानाबाद)
जहानाबाद-मोहर्रम के पवित्र महीने की 7वीं तारीख़ को काको प्रखंड के ऐतिहासिक गांव अलीनगर पाली में एक बार फिर रौशन हुई अकीदत की शम्मा। बिहार सरकार के मंत्री एवं जहानाबाद के सह-प्रभारी श्री डॉ. अशोक चौधरी ने हर साल की तरह इस बार भी अलीनगर पाली के इमामबाड़े में हाज़िरी दी और पूरे सूबे की खुशहाली, अमन-ओ-सुकून और तरक़्क़ी के लिए सज़दा कर दुआएं मांगी।
जब इमामबाड़े में माननीय मंत्री ने अगरबत्ती से चिराग़ रोशन किया तो माहौल रूहानी और भावुक हो उठा। मंत्री जी ने कहा, “मैं बचपन से, छात्र जीवन से ही पाली आता रहा हूँ। यह मेरा आध्यात्मिक और जज़्बाती रिश्ता है। जब तक ज़िंदगी है, ये सिलसिला चलता रहेगा।”
पाली का 7 मुहर्रम पूरे क्षेत्र में एक विशेष पहचान रखता है। यहां की अकीदत, सौहार्द और ताज़ियादारी पूरे बिहार में मिसाल मानी जाती है। इस अवसर पर गांव के बुज़ुर्गों, नौजवानों और महिलाओं ने मंत्री जी का दिल से स्वागत किया और उनके साथ मिलकर इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद करते हुए अश्कों और अदब के साथ नज़र पेश की।
इस मौके पर बिहार राज्य वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और पाली के रौशन चेहरा जनाब सैय्यद सलमान हुसैन साहब के आवास पर एक आत्मीय और गरिमामय मिलन का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री जी ने शिरकत कर सभी ग्रामवासियों से मुलाक़ात की। उन्होंने कहा कि, “मुहर्रम सिर्फ़ मातम नहीं, बल्कि सब्र, शांति और इंसानियत का पैग़ाम है। यही हमारे बिहार की असली ताक़त है।”
इस ऐतिहासिक मौके पर ग्रामवासियों ने भी सामूहिक रूप से प्रदेश और देश के लिए अमन की दुआएं कीं और मंत्री जी के दिली लगाव को सलाम किया।