कवियित्री मानसी सिंह को डॉक्टरेट की उपाधि




जहानाबाद
जहानाबाद काको मोड़ की निवासी कुमारी मानसी को मगध विश्विद्यालय से आज शुक्रवार को डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त हुई। आज संपन्न वायवा में कुमारी मानसी ने सफलता पूर्वक अपने शोध प्रबंध का बचाव किया। इनके शोध का विषय था “डॉ रामनरेश मिश्र हंस: जीवन और साहित्यिक रचनाओं का विवेचनात्मक अध्ययन”। डॉ० मानसी ने अपना शोध प्रबंध एस एन सिन्हा कॉलेज के हिंदी के सेवा निवृत प्रोफेसर डॉ० उमाशंकर सिंह की देख रेख में पूरा किया। आज विशेषज्ञ के रूप में पधारे थे बी एस कॉलेज दानापुर पटना के हिंदी विभाग के प्रो० (डॉ०) शिवचंद्र सिंह। डॉ० मानसी ने अपने निर्देशक के साथ-साथ अपने परिजनों और मित्रों को धन्यवाद दिया और कहा कि इन्हीं के सहयोग से मेरा शोध प्रबंध पूरा हुआ। विभागाध्यक्ष प्रो डॉ ब्रजेश कुमार राय, एक्सपर्ट प्रो० शिवचंद्र सिंह, निदेशक प्रो० उमाशंकर सिंह, एवं विभाग के शिक्षकों प्रो० आनंद कुमार सिंह, डॉ० अम्बे कुमारी, डॉ० परम प्रकाश राय, डॉ० राकेश रंजन, डॉ० अनुज कुमार तरुण, किरण मैम सहित अन्य विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों ने भी मानसी सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
डॉ मानसी के शोध मौखिकी के अवसर पर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया ।