कुर्था से देवघर के लिए रवाना हुआ कांवरियों का जत्था



रिपोर्ट, संजय सोनार
कुर्था (अरवल) सावन माह में इन दिनों चारों ओर माहौल पूरी तरह से भक्ति में हो गया है भगवान भोलेनाथ के जयकारा से विभिन्न शिवालय गुंजामय है हालांकि सावन माह को लेकर विभिन्न शिवलिंगों पर जल चढ़ाने को लेकर आए दिन हजारों की संख्या में शिव भक्त शिव मंदिरों की ओर रवाना हो रहे हैं। इसी के कड़ी में गुरुवार को कुर्था से कावेरियों का जत्था बाबा भोले की नगरी देवघर के लिए रवाना हुआ। हालांकि इस कांवरियों के जत्थे में शामिल औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाने के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, समाजसेवी संतोष कुमार, राहुल कुमार, रमाकांत यादव समेत कई कांवरिया ने कहा कि हम लोग प्रत्येक वर्ष यहां से डाक बम के लिए रवाना होते हैं जहां सुल्तानगंज गंगा नदी से पावन जल लेकर बैजनाथ धाम की ओर प्रस्थान करते हैं जहां बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करते हैं। इस मौके पर आशियाना युवा क्लब के अध्यक्ष संतोष पासवान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष काबरियो का जत्था पूरे बैंड बजे के साथ रवाना होती है जहां भगवान भोलेनाथ को जलार्पण करते हैं।