कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं अनुशासित एवं कर्तव्य निष्ठ होती हैं— सहायक निदेशक।


जहानाबाद
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जहानाबाद में श्रीमती माला कुमारी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई जहानाबाद का विदाई -सह- सम्मान समारोह वार्डन -सह- शिक्षिका प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसको संबोधित करते हुए सहायक निदेशक ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं अनुशासित एवं कर्तव्य निष्ठ होते हैं, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं भी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य प्रशैक्षणिक गतिविधियों में आगे बढ़ रही हैं और आने वाले भविष्य में देश के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार होगी, इसके साथ ही इनके द्वारा परिसर में आम के पौधे लगाए गए।
स्वागत समारोह का संचालन करते हुए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य राजेश कुमार ने कहा कि आपका कार्यकाल जहानाबाद में काफी बेहतर रहा इसके लिए हम सभी आपके प्रति आभार व्यक्त करते हैं, इस तरह के पदाधिकारी की आवश्यकता हमेशा रहेगा, जिन्होंने अभिभावक की भूमिका में इस जिला को अपने कार्य क्षेत्र में मार्गदर्शित करने का काम किए हैं।
धन्यवाद ज्ञापन रागनी कुमारी समन्वयक/ मैनेजर ” नन्हे कदम” विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान जहानाबाद ने किया।
मौके पर जिला संगठन एक हरिशंकर कुमार, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य संजय कुमार एवं बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राएं, स्काउट और गाइड ने इनके बेहतर कार्यकाल के लिए सहायक निदेशक को सम्मानित किए।