ख्यातिप्राप्त दवा कम्पनी एरिस्टो को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में किसानो के लिए बनायेगा शेड


*बैंक परिसर में एरिस्टो के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबु ने लगभग एक करोड़ की योजनाओं की रखी आधारशिला*
जहानाबाद :
ख्यातिप्राप्त दवा कम्पनी एरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भाेला बाबू ने विभिन्न कंपनियों को बिहार के विकास में योगदान देने के लिए आगे आने का आह्वान किया है। उन्होने कहा कि जो कंपनियां बिहार के लोगों से अपनी कमाई कर रही हैं, उन्हें बिहार के विकास के लिए भी हर संभव कोशिश करनी चाहिए। वे सोमवार को यहां संतोष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में को-ऑपरेटिव बैंक कंपाउंड में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। एमडी ने कहा कि वे जहानाबाद ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के विकास के लिए निरपेक्ष होकर अपनी कंपनी एरिस्टो के सीएसआर से विकास की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
मौके पर मगध को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष व गुरुआ विधायक विनय यादव, डायरेक्टर अरूण कुमार आजाद, सूर्यदेव यादव व हरिओम कुमार के अलावा हम के राष्ट्रीय सचिव डा.विरेन्द्र कुमार सिंह सहित जिले भर से विभिन्न सामाजिक उपकरणों से जुड़े कई अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे। दरअसल उन्होने यहां कॉपरेटिव बैंक परिसर के सौंदर्यीकरण के तहत गेवियन के साथ सौ फलदार वृक्ष लगाने के अलावा, दस सोलर लाइट, एक सामुदायिक शौचालय व पंद्रह हजार वर्ग फीट पेवर ब्लॉक के निर्माण की आधारशिला रखी। इसके अलावा उन्होने को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में एरिस्टो के सीएसआर फंड से 25 सौ वर्ग फीट के एक शेड का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होने संतोष श्रीवास्तव के विशेष आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा कि वे श्रीवास्तव जैसे समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता की मांग को ठुकरा नहीं सकते। लिहाजा उन्होने परिसर में पुराने भवन के जिर्णोद्धार करके उसे एक आधुनिक सुविधाओं वाला सामुदायिक भवन के निर्माण का एलान किया। गौरतलब हो कि भोला बाबू ने एरिस्टो के सीएसआर फंड से गया को-ऑपरेटिव बैंक से जुड़े 631 पैक्सों में बीस करोड़ की लागत से पूर्व सांसद महेन्द्र प्रसाद की स्मृति में किसान भवन बनाने का एलान किया।
-दो वर्षों में दो सौ करोड़ की राशि किया खर्च, राजाबाजार में नवनिर्मित सड़क का किया लोकार्पण :
भोला बाबू ने एरिस्टो के सीएसआर फंड से राजाबाजार में बाजार समिति से सत्संग नगर की ओर जाने वाली नवनिर्मित मुख्य सड़क व नाले का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर यहां जामुक पंचायत के पूर्व मुखिया मृत्युंजय कुमार उर्फ पप्पू शर्मा की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया। भोला बाबू ने कहा कि जिस तरह से जन प्रतिनिधियों के द्वारा राजाबाजार के घनी आबादी वाले महत्वपूर्ण जगह के बुनियादी समस्याओं की अनदेखी की जाती रही है, यह अफसोशजनक है। उन्होने सड़क व नाले के निर्माण के लिए पप्पु मुखिया के लगातार प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जो लोग भी अपने गांव व इलाके के विकास की बात करते हैं, वे समाज को आगे ले जाने वाले अच्छे लोग होते हैं। मौके पर मखदुमपुर नगर पंचायत के पूर्व उप मुख्य पार्षद व हम नेता चुन्नू शर्मा व भाजपा के जिला महामंत्री अमरेन्द्र कुमार सहित जिले भर से आए सैकड़ों अन्य लोग उपस्थित थे। इसके पूर्व राजाबाजार पहुंचने पर पप्पु मुखिया के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने बाजे-गाजे के साथ भोला बाबू का स्वागत किया। एरिस्टो एमडी ने कहा कि वे राजाबाजार सहित शहर के अन्य जरूरमंद इलाकों के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि बुनियादी विकास को बल देने का उनका प्रयास अनवरत जारी रहेगा। उन्होने कहा कि अब तक जहानाबाद जिले में दो सौ से अधिक गांवों को गोद लेकर वहां विकास कराया है। आगे और भी गावों के अलावा जरूरी समस्याओं से जूझ रहे शहरी इलाके में भी विकास को बल दिया जाएगा। उन्हाेने कहा कि एरिस्टो के द्वारा जहानाबाद के अलावा आसपास के छह जिलों में बुनियादी विकास के अलावा जन शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं के विकास के लिए एरिस्टो ने अब तक दो सौ करोड़ रुपए से अधिक की राशि पिछले दो वर्षों में खर्च की है। आगे भी उनका कारवां लगातार आगे बढ़ता रहेगा।