ज्योतिषाचार्य राकेश झा को मिला अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मान


ज्योतिषाचार्य राकेश झा को मिला अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मान
सटीक कुंडली परामर्श हेतु स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया सम्मानित
वास्तु परीक्षण, कर्मकांड व ज्योतिष शास्त्र में अतुलनीय योगदान के लिए मिला सम्मान
बिहार टॉक के पांचवे संस्करण में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बिहार राज्य योजना आयोग के परामर्शी व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकाश वैभव एवं चंदन राज ने संयुक्त रूप से ज्योतिषाचार्य राकेश झा को सटीक कुंडली परामर्श के लिए अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मान से सम्मानित किया I राजधानी के होटल मौर्या में इन्हे सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह एवं मिथिला पाग दिया गया I
मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि जहां इस आधुनिक युग में लोग अपनी संस्कृति से दूर हो रहे है I वही हमारे ऋषि-मुनियों ने हमारे जीवन को सुलभ बनाने के लिए ज्योतिष शास्त्र एवं घर-गृहस्थी में सुख-शांति हेतु वास्तु शास्त्र का अमूल्य धरोहर हमे दिया है I हमें अपने जीवन में इसका भरपूर उपयोग करना चाहिए I इस शास्त्र के जरिये मानव जीवन के सभी गतिविधियों को व्यवस्थित किया जा सकता है I ऐसे में कुंडली परार्मश, वास्तु परीक्षण व कर्मकांड से लोगों की सेवा करने वाले आचार्य राकेश जहां का सम्मान करना अत्योच्चित है I
ज्योतिषाचार्य राकेश झा को यह सम्मान मिलने पर आयोजित कार्यक्रम के प्रमुख चंदन राज, ऋचा झा, कोटक महिंद्रा बैंक के डिप्टी मैनेजर राजेश झा, मोटिवेशनल स्पीकर शशिश तिवारी, महेश पांडे, राहुल सिंह, स्मृति रावत, मीरा झा, सुशील कुमार, कामिनी झा, आदित्य आनंद समेत दर्जनों लोगो ने बधाई दिया I