जनता दरबार में सुनी गईं 44 जन समस्याएं,जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित निष्पादन के निर्देश


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य है – जन सामान्य की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से सुनकर, उनका त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए नागरिकों द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित कुल 44 आवेदन प्रस्तुत किए गए। समस्याओं में भूमि विवाद, पेंशन, पारिवारिक लाभ, सरकारी योजनाओं से वंचित होने, दाखिल-खारिज, अनुकंपा नियुक्ति एवं अन्य प्रशासनिक मुद्दे प्रमुख रूप से शामिल रहे।
जिला पदाधिकारी ने सभी आवेदनों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनता दरबार में प्राप्त लोक शिकायत निवारण अधिनियम, 2015 के अंतर्गत आने वाले सभी मामलों को विधिवत पंजीकृत किया गया, जबकि अधिनियम के बाहर के मामलों को भी निष्पादन हेतु संबंधित विभागों को अग्रसारित कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक शिकायतकर्ता को उनकी समस्या के समाधान की स्थिति की नियमित सूचना प्राप्त हो।