जनसंख्या स्थितिकरण पखवाड़ा ,स्वास्थ्य विभाग की विशेष पहल


जहानाबाद
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा चलाया जा रहा है, इसके तहत आज दिनांक 26 जुलाई को सिविल सर्जन जहानाबाद के देखरेख में जिला अस्पताल सहित सातों प्रखंडो के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर अंतरा(गर्भनिरोधक सुई) सह कॉपर-टी कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प के सफल आयोजन और ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को गर्भ निरोधक साधन अपनाने के लिए जागरूकता तथा सेवा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 25 जुलाई को डी0पी0एम0,जिला स्वास्थ्य समिति , डी0सी0एम0, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियो ,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों, बी0सी0एम0, फॅमिली प्लानिंग काउंसलर, जीविका के प्रबंधक ,स्वास्थ्य, पोषण तथा फॅमिली प्लानिंग कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचने में सहयोग कर रहे सहयोगी संस्था पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं पी0एस0आई0, इंडिया के जिला प्रतिनिधि के साथ सिविल सर्जन महोदय के द्वारा वर्चुअल मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था । इस के तहत आज सारे स्वास्थ्य संस्थानों में कैम्प लगाया गया, जहां जिले की सारी आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलिटेटर और जीविका कैडर्स (सी एम, सी एन आर पी एवं एम आर पी) के द्वारा लाभार्थियों को लाने में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। कैम्प में उपस्थित मेडिकल ऑफिसर, सी0एच0ओ0 तथा ए0 एन0एम0 के द्वारा लाभार्थियों को परामर्श देकर उनकी इच्छा के अनुसार परिवार नियोजन सेवा प्रदान की गई।
उपलब्धि:
आज के इस कैम्प में पूरे जहानाबाद जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 865 महिलाओं को अंतरा सुई, 225 महिलाओं को कॉपर-टी तथा अन्य इच्छुक लाभार्थियों को कंडोम, माला-एन (दैनिक गर्भनिरोधक गोली), छाया (साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली) एवं आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली का सेवा प्रदान की गई/उपलब्ध कराया गया।