जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्यों का निरीक्षण


जहानाबाद
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन महारजिस्ट्रार कार्यालय की टीम द्वारा जहानाबाद जिले में जन्म एवं मृत्यु के पंजीकरण कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दल में संयुक्त निदेशक श्री पी.पी. भद्रा, उप निदेशक श्री संदीप राय, तथा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री पवन कुमार शामिल थे। टीम द्वारा काको प्रखंड अंतर्गत डेढसैया पंचायत की रजिस्ट्रेशन इकाई का निरीक्षण किया गया, जहाँ स्थानीय रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) सह पंचायत सचिव श्री मनीष कुमार के कार्यों की जाँच की गई। निरीक्षण के दौरान कुछ त्रुटियाँ पाई गईं, जिनके सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत निरीक्षण दल द्वारा अमर शहीद जगदेव प्रसाद सदर अस्पताल, जहानाबाद स्थित जन्म-मृत्यु पंजीकरण केंद्र का अवलोकन किया गया। टीम ने वहाँ की कार्यप्रणाली को संतोषजनक पाया, साथ ही स्थानीय रजिस्ट्रार डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा को कुछ मूलभूत सुधार हेतु सुझाव प्रदान किए।
विशेष रूप से जन्म हेतु प्ररूप-1, मृत्यु हेतु प्ररूप-2, तथा मृत-जन्म हेतु प्ररूप-3 को भरकर CRS पोर्टल पर समय से अपलोड करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, प्रसूति उपरांत जन्म प्रमाण-पत्र तुरंत निर्गत कर लाभुक को उपलब्ध कराने की अनुशंसा की गई। इस क्रम में दिनांक 18.07.2025 को जन्मे शिशु का प्रमाण-पत्र तैयार कर माता श्रीमती सीमा कुमारी, रतनीफरीदपुर को हस्तगत कराया गया।
इस अवसर पर डाटा इंट्री ऑपरेटर श्रीमती प्रियंका पांडे, उपाधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी श्री संजीव कुमार (अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, पटना), श्री शशिधर कुमार सिन्हा (सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, जहानाबाद), प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी काको श्री मिथिलेश मिश्रा एवं जिला सांख्यिकी कार्यालय, जहानाबाद के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।