जहानाबाद में जनसुराज पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, बूथ स्तर तक संगठन विस्तार पर दिया गया ज़ोर


जहानाबाद
जनसुराज पार्टी के स्थानीय कार्यालय, जहानाबाद में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जनसुराज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर कुमार शांतनु उपस्थित रहे।
प्रोफेसर शांतनु ने पार्टी के युवा साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र बूथ स्तर तक मज़बूत कमेटियों के गठन का आह्वान करना है। उन्होंने ये भी कहा, “बिहार का भविष्य युवाओं के हाथ में है, और हमें पूरी ताकत से चुनाव की तैयारी में लग जाना चाहिए।”
बैठक में तीनों विधानसभा क्षेत्रों पर जनसुराज पार्टी की जीत सुनिश्चित करने हेतु एक विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई। साथ ही सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने की अपील की गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
श्री विमल शर्मा, जिलाध्यक्ष
श्रीमती नाजमीन परवीन, महिला अध्यक्ष
श्री रामबाबू पासवान, जिला महासचिव
श्री मोहम्मद मुन्ना हुसैन
श्री धीरज कुमार, जिला युवा अध्यक्ष
श्री प्रकाश कुमार, युवा संगठन अध्यक्ष व पार्षद
श्री मुकेश कुमार, संगठन महासचिव
श्री धनंजय गुप्ता, वार्ड पार्षद
श्रीमती रेखा पासवान, पूर्व प्रमुख
श्रीमती आशा देवी, संगठन महिला अध्यक्ष
श्री रुपेश पंकज, जिला प्रवक्ता
श्री विकाश कुमार, नगर युवा अध्यक्ष, जहानाबाद।
इसके अतिरिक्त, सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सम्मानित नागरिकों ने भाग लेकर संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
सभी ने एक स्वर में “जय बिहार, जय-जय बिहार” के नारे के साथ जनसुराज के विजयी संकल्प को दोहराया।