जहानाबाद की ‘100 करोड़ की सड़क’ फिर चर्चा में, अब लगे रेडियम और ‘Go Slow’ के बोर्ड


जहानाबाद
7.48 किलोमीटर लंबी सड़क पर राहगीरों के लिए सावधानी के उपाय, पेड़ अब भी बने बाधा।
बिहार के जहानाबाद जिले में बन रही 100 करोड़ की सड़क एक बार फिर चर्चा में है। इस सड़क के निर्माण को लेकर पूरे देश में चर्चा हो चुकी है, लेकिन अब तक इस सड़क पर खड़े पेड़ नहीं हटाए जा सका ।
हालांकि, प्रशासन और निर्माण एजेंसी ने अब राहगीरों की सुरक्षा के लिए सड़क पर एहतियातन उपाय शुरू कर दिए हैं। कनौदी गांव से इरकी तक बनाई जा रही यह सड़क 7.48 किलोमीटर लंबी है, जिस पर लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत आ रही है।
देशभर में किरकिरी झेलने के बाद प्रशासन ने तेजी से सक्रियता दिखाई है। निर्माण एजेंसी ने सड़क पर सावधानी बरतते हुए Go Slow के बोर्ड और रेडियम के निशान लगाए हैं, ताकि रात के समय वाहन चालकों को पेड़ साफ-साफ दिखाई दें।
निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर विमला शरण सिंह ने बताया कि सड़क पर हादसे न हों, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। जहां-जहां दिक्कत है, वहां ड्रम लगाए गए हैं और पेड़ों पर रेडियम भी चिपकाए गए हैं, ताकि सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को खतरे का संकेत मिल सके।
उन्होंने बताया कि करीब 330 मीटर के दायरे में यह विशेष व्यवस्था की गई है। सड़क के बाईं ओर 12 और दाईं ओर 19 पेड़ अभी भी खड़े हैं, जो रास्ते में बाधा बने हुए हैं।
निर्माण एजेंसी के डायरेक्टर उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा है। फिलहाल इन एहतियातों से दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि ‘Go Slow’ बोर्ड के जरिए वाहन चालकों को पहले ही सतर्क कर दिया जाता है, जिससे लोगों को राहत मिल रही है।
हालांकि, स्थानीय लोग अब भी पेड़ों को हटाने और सड़क को पूरी तरह सुरक्षित बनाने की मांग कर रहे हैं।