जहानाबाद के समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिले जदयू नेता प्रिंस


जहानाबाद
जदयू के राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य डॉ. निरंजन केशव प्रिंस बीते दिन गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से लंबित महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान का आग्रह किया है।मुख्यमंत्री ने युवा जदयू नेता को समस्याओं का त्वरित सामाधान का आश्वासन दिया है।डॉ. प्रिंस ने बताया कि उन्होंने सीएम से मिलकर
नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न महत्वपुर्ण जनोपयोगी पथ निर्माण कार्य फिदा हुसैन मोड़ से एरोड्रम तक, मलहचक मोड़ से महिला थाना तक,हॉस्पिटल मोड़ से बड़ी मस्जिद एवं पीली कोठी से सब्जी मंडी सट्टी मोड़ होते अशगर हुसैन के पुल तक की सड़क निर्माण के साथ ही साथ अरवल मोड़ अंडर पास से दक्षिणी दौलतपुर होते एनएच 22 तक सड़क निर्माण की मांग की है।इसके अलावा उन्होंने पटना मरीन ड्राईव के तर्ज पर दरघा नदी एवं जमुना नदी के दोनों तट पर मरीन ड्राईव का निर्माण कार्य,दरधा नदी के दोनों तट पर वार्ड संख्या-2 के महमदपुर से अलगना मोड़ तक पथ निर्माण कार्य, जमुना नदी के दोनों तट पर घोषी मोड़ से गौरक्षणी तक पथ निर्माण कार्य,
जहानाबाद विधान सभा अंतर्गत रतनी प्रखण्ड के अंतर्गत वर्षों से उपेक्षित दो हजार आबादी वाले गांव का पथ निर्माण कार्य,शकुराबाद-घेजन पथ से पिरीजपुरा से सरेया देवी स्थान होते इतवरण विगहा नदी तक पथ निर्माण कार्य की मांग की है।डॉ. प्रिंस ने मुख्यमंत्री से मिलकर कहा कि बिहार के विकास को गति देने के दिशा में आपका समर्पण अविस्मरणीय रहा है। फिर भी दुर्भाग्यवश उपरोक्त वर्णित पथों की दुर्दशा अकल्पनीय है। ये सारे सड़क पुराना, क्षतिग्रस्त एवं पुरी तरह जर्जर स्थिति में हैं जोकि पुरे नगर परिषद जहानाबाद के 25,000 से ज्यादा लोगों के लिए चिंतन का विषय है। इससे भी बड़ी चिंता यह है कि बहुत पहले से इन पथों के निर्माण की माँग होते रहने के बावजूद इनके निर्माण की दिशा में कोई ठोस कारवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के संदर्भ से भी ये सारे जनोपयोगी निर्माण कार्य बहुप्रतिक्षित हैं। अतः इसलिए इनका निर्माण अतिशीघ्र कराने कृपा करेंगे।, और निरंजन केशव प्रिंस ने मुख्यमंत्री को कहा कि यह सब निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से जहानाबाद जिले के आम आवाम सरकार का सदैव ऋणी रहेगा। ये कार्य आपकी असीम कृपा से शीघ्र सम्पन्न होगा इसका मुझे पुर्ण विश्वास है।निरंजन केशव प्रिंस ने बताया कि बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने के बाद मैं पूरे जहानाबाद की जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि ये बहुप्रतिक्षित कार्य जल्द से जल्द सम्पन्न होगा