देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
जहानाबाद के मां मांडवेश्वरी देवी का एक कर्णप्रिय गीत रिकॉर्ड किया गया


—————————————-
आज पटना के प्रगति स्टूडियो में परिंदा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले तन्नू गांगुली की मधुर आवाज़ में जहानाबाद के गोरक्षणी स्थित देवी मन्दिर मां मांडवेश्वरी का बहुत ही कर्णप्रिय गीत रिकॉर्ड किया गया ,
जिसका गीतकार परिंदा जहानाबादी और संगीतकार बसंत पंडित है l