देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
जदयू युवा परिवार एवं जदयू गया जिला कि ओर मुख्यमंत्री के बेटे का जन्मदिन मनाया गया


गया ज़िला जनता दल यूनाइटेड परिवार के द्वारा बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का जन्मदिन गया जी के अतिथि निवास के सभागार में धूम धाम से मनाया गया इस समारोह में गया जिला जेडीयू अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद , युवा जेडीयू जिला अध्यक्ष सह उप प्रमुख सतीश पटेल उर्फ रमाकांत, जिला जेडीयू उपाध्यक्ष बबन चंद्रवंशी , मोहम्मद सहजाद साह मुख़्तार ख़ान , कैलाश पासवान , अजय कुशवाहा , सोनम दस , ज्योति दांगी , युवा प्रवक्ता गौतम पटेल , आफ़ताब उर्फ़ रिंकू विकाश पासवान , राजेश पटेल , अभय सोनी , विशाल कुमार , बली पासवान राकेश पांडे।