इनर व्हील क्लब गया, जिला 325 द्वारा वृक्षारोपण अभियान का तृतीय चरण संपन्नरोटरी क्लब ऑफ गया सिटी के संयुक्त तत्वावधान में


गया।
इनर व्हील क्लब गया, जिला 325 द्वारा रोटरी क्लब ऑफ गया सिटी के सहयोग से अंकुर पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण अभियान के तीसरे चरण का आयोजन किया गया है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक संयुक्त प्रयास रहा, जिसमें क्लब सदस्यों, स्थानीय स्वयंसेवकों एवं विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लेकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए।बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु उनके बीच बिस्किट और पेय पदार्थों का वितरण भी किया गया है।
इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष उषा राज विशेष रूप से उपस्थित रहीं हैं। उन्होंने बच्चों को पौधों की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया और क्लब की इस हरित पहल की सराहना की है।
इनर व्हील क्लब गया की अध्यक्ष दूर्बा सहाय ने इस संयुक्त परियोजना को समाज के लिए प्रेरणास्पद बताया और कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।यह सूचना क्लब संपादिका शीतल गुप्ता द्वारा दी गई है।