हम पार्टी कार्यालय में चुंन्नु शर्मा टीम का गठन सह सम्मान समारोह का आयोजन


*आगामी 20 तारीख को पासवान एवं रविदास समाज को किया जाएगा सम्मानित*
जहानाबाद
आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हम पार्टी कार्यालय में हम पार्टी के वरिष्ठ नेता चुन्नू शर्मा द्वारा चुन्नू शर्मा टीम का गठन किया गया एवं एक बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां पार्टी के नेता चुन्नू शर्मा जी के द्वारा पार्टी के वरिष्ठ एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया गया की हम सभी के द्वारा समाज के हर वर्गों को लगातार सम्मानित करने का काम किया जा रहा है हमारा मानना है कि समाज के हर व्यक्ति को सामान मान सम्मान मिलना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 20 जुलाई को पासवान समाज एवं रविदास समाज हेतु शहर के कृष्णा गार्डन में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर हम पार्टी के नेता रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मजबूत टीमों का लगातार गठन किया जा रहा है इसी को लेकर एक टीम का गठन किया गया जिसमें सभी धर्म सभी वर्ग के लोग शामिल हुए क्योंकि विधानसभा के चुनाव को हम हल्के में नहीं ले रहे हैं पूरी मुस्तैदी से पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी है और एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनाने के लिए सब कुछ लगा देना है इस अवसर पर टीम के सभी सदस्यों को चुन्नू शर्मा द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और पूरी टीम को ऊर्जा के साथ लग्न के साथ लग जाने का निर्देश दिया गया।।।