गुरु पूर्णिमा पर युवा कवि एवं समाजसेवी निशांत कुमार ने किया 12वां रक्तदान, लोगों को दिया संदेश


जहानाबाद
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जहानाबाद के जाने-माने युवा कवि एवं समाजसेवी निशांत कुमार ने बुधवार को अपना 12वां रक्तदान कर एक बार फिर समाज के सामने मिसाल पेश की। यह उनका इस वर्ष का दूसरा रक्तदान है।
रक्तदान के बाद निशांत कुमार ने कहा कि रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि रक्तदाता के लिए भी फायदेमंद होता है। उन्होंने बताया कि नियमित रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ, मजबूत और ऊर्जावान बना रहता है। डॉक्टरों के अनुसार रक्तदान करने से शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है, जिससे दिल के दौरे (हार्ट अटैक) और स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी कम होता है।
उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है और कई बीमारियों से बचाव भी संभव है। निशांत कुमार ने लोगों से अपील की कि वे भी इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अधिक से अधिक रक्तदान करें।
गुरु पूर्णिमा जैसे पावन दिन पर उनके इस सामाजिक कार्य की हर ओर सराहना हो रही है। स्थानीय लोगों ने भी उनके इस प्रयास की तारीफ की और कहा कि युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।