घर पर लगा मोटरसाइकिल को चोरों द्वारा ले भागने का ताजा मामला आया प्रकाश में।


रतनी फरीदपुर (जहानाबाद)
चोरों का मनोबल आजकल इतना बढ़ गया है कि घर पर लगा रहा मोटरसाइकिल को चुरा ले भागने से बाज नहीं आ रहा है। हालांकि जिले में तेज तरार पुलिस अधीक्षक की प्रतिनियुक्ति से अपराधियो के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से दहशत में हैं, फिर भी चोरों ने साहस का परिचय देते हुए चोरी की घटना करने से बाज नहीं आ रहा है।
देर से मिली जानकारी के अनुसार जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम श॑करबिगहा से बीते 27 जून की रात्रि में घर के पास लगा हुआ मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले भागा।
मोटरसाइकिल मालिक राजेश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की भाती मोटरसाइकिल जिसका न बीआरओ -ई जेड -5934 स्पलेंडर प्लस गाड़ी घर के दरवाजे पर लगाएं हुए थे।जब सुबह बाहर निकला तो मोटरसाइकिल गायब पाया। वही उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन किया परंतु कही नहीं पता चलने के बाद, शकूराबाद थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया, तथा खोजबीन करने एवं आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
वही थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।