एनसीसी ग्रुप कमांडर ने कमिश्नर से की मुलाकात



गयाजी : एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, गया के कमांडर ब्रिगेडियर रामनरेश ने मगध प्रमंडल की आयुक्त डॉ. (श्रीमती) ए. एन. सफीना से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर कीर्ति चक्र से सम्मानित 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार भी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य राज्य की युवा पीढ़ी को उद्देश्यपूर्ण दिशा में प्रेरित करने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रशासन एवं एनसीसी के बीच सहयोग को सुदृढ़ करना था।
ब्रिगेडियर रामनरेश और डॉ. सफीना के बीच हुई बातचीत में युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए तैयार करने, शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ करने, और कैडेट्स के लिए बेहतर अवसर सृजित करने पर विशेष जोर दिया गया। दोनों अधिकारियों ने युवाओं में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व के विकास की आवश्यकता पर बल दिया।
गया ग्रुप के अंतर्गत संचालित 6 बिहार बटालियन एनसीसी, युवाओं के समावेशी विकास और नागरिक प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह पहल भविष्य में युवा पीढ़ी को राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होगी।