देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
एनपीएस व यूपीएस का शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा किया विरोध


जहानाबाद
,,”नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन,” के आह्वान के समर्थन में जहानाबाद के शिक्षकों ने 22 एवं
23 जुलाई को काला बिल्ला लगा कर एनपीएस व यूपीएस का विरोध जताया।
बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संदीप पासवान, महासचिव बचनदेव कुमार व जिला सचिव दानिश अली अकबर ने बताया कि हमलोग अपना विरोध के जरिये केंद्रीय व
राज्य सरकार से एनपीएस और यूपीएस को वापस लेने तथा पुरानी पेंशन (OPS) को लागू करने की मांग करते हैं। हम अपनी मांगों को लेकर आगामी तीन अगस्त को पटना पहुंचेंगे।