एनडीए की सरकार में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर है लगातार हमले जारी : अभिषेक रंजन उर्फ सोनु राधे


बिहार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान-2025 के कार्य में अव्यवस्था, अराजकता और असंवैधानिक कार्य प्रणाली लगातार सामने आ रही है। जिसमें फर्जी फॉर्म, बिना दस्तावेज बिना सत्यापन और बिना संपूर्ण विवरानी भरे ही जमा लिया जा रहा हैं। जो चुनाव आयोग और सरकार की कार्य शैली पर गंभीर सवाल खड़ा करती है। उक्त बातें युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव अभिषेक रंजन उर्फ सोनु राधे ने प्रेस बयान जारी कर कहा है। उन्होंने कहा हैं कि एक स्वच्छ और निष्पक्ष लोकतांत्रिक व्यवस्था में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। एनडीए गठबंधन की नीतीश- मोदी की सरकार में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस की स्वतंत्रता पर लगातार हमले हो रहे हैं। विगत दिनों विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के चल रहे कार्य में भारी अनियमिता से संबंधित बलिया प्रखंड की खबर को एक निजी न्यूज चैनल के वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम द्वारा विस्तार से खबर दिखाकर इस कार्य में आम लोग और सरकारी कर्मचारियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया था। इसके बाद उन पर प्राथमिकी दर्ज किया जाना सरकार की तानाशाही रवैया और प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधे सीधे हमला है। प्रदेश सचिव अभिषेक रंजन उर्फ सोनु राधे ने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार मीडिया की स्वतंत्रता पर पूर्णतः अंकुश लगाना चाहती है, मीडिया प्रशासनिक और सरकारी विफलताओं / अनियमिताओं से संबंधित खबर प्रकाशित और प्रसारित ना करें। जनता के तकलीफों को लोगों के सामने न लाये यह यह लोकतांत्रिक व्यवस्था में कहीं से उचित नहीं है। उन्होंने जारी बयान में कहा है कि एक निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकार का कार्य सच्चाई को हमेशा सामने लाना ही है, उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासनिक पदाधिकारियों को मीडिया की स्वतंत्रता पर हमले से हमेशा परहेज करना चाहिए। राज्य सरकार वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम पर दर्ज की गयी प्राथमिकी को अविलम्ब वापस ले।