एबीवीपी हुलासगंज इकाई द्वारा भव्य मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन


हुलासगंज (जहानाबाद )
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) हुलासगंज इकाई द्वारा भारतीय संस्कृति और परंपरा को संरक्षित एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक भव्य मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय +2 उच्च विद्यालय में किया गया। यह कार्यक्रम ABVP के स्थापना सप्ताह के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों की श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। इस प्रतियोगिता में दर्जनों छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा तथा सांस्कृतिक अभिरुचि का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों की बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी ने सुंदरता, स्वच्छता और रचनात्मकता के माध्यम से अपनी प्रतिभा को उजागर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एबीवीपी के जिला संयोजक सुरजीत कुमार और सह संयोजक बिट्टू तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर हुलासगंज नगर मंत्री, कॉलेज प्रमुख सहित अन्य स्थानीय कार्यकर्ता व गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। आयोजकों ने छात्राओं के उत्साह को सराहा और उन्हें आत्मविश्वास से परिपूर्ण होकर अपनी कला को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। निर्णायक मंडल ने मेहंदी डिजाइनों का मूल्यांकन विभिन्न मापदंडों – डिज़ाइन की मौलिकता, सफाई, समय-सीमा में पूर्णता और सौंदर्य – के आधार पर किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बसु प्रिया, द्वितीय स्थान मिठू कुमारी, तथा तृतीय स्थान मोनिका कुमारी ने प्राप्त किया। तीनों विजेताओं को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी एबीवीपी की ओर से भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, जिससे उनके उत्साह और भागीदारी को मान्यता मिली। कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए सह संयोजक बिट्टू तिवारी ने कहा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि यह संगठन भारत की गौरवशाली संस्कृति और परंपरा को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। मेहंदी जैसी कला हमारे सांस्कृतिक मूल्यों की प्रतीक है, और छात्राओं द्वारा इसे इतनी सुंदरता से प्रस्तुत करना हम सभी के लिए गर्व की बात है।