देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
डा एकता कि कलम से —–


*एक झलक पाने की खातिर, उसकी दुआ दिन रात करती थी*
*कभी जाहिर नहीं खुलेआम करती थी।*
*हमारा प्यार ऐसा था*
*जहां चांदनी रातों में ,अकेले में तारों से अक्सर हम बातें किया करते थे।*
*दिलों से खेल ही जाते हैं ,नादान लोग के*
*दिल कांच सा है ,अक्सर टूट ही जाता है*
*अगर मोहब्बत हो जाए किसी से, मुकद्दर रूठी ही जाता है*
*मुसाफिर संग चलोगे सफर छूट ही जाता है*
*कभी जो धड़कन तक न पहुंचे वह राग मत होना*
*जो दिल को ना छुपाए वो अल्फ़ाज़ मत कहना*
*इस नादान दिल को चाहे जो भी कह लेना ,नाराज मत होना*
*****