देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवम प्रखर समाजवादी नेता स्व मुन्दिका सिंह यादव के  प्रतिमा का  प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने किया अनावरण




जहानाबाद। बिहार में जो डबल इंजन की सरकार है, वह हम गरीब गुरुबों के वोट को मतदाता विशेष पुनरीक्षण के नाम पर वोट से वंचित करना चाहता है। इसके चतुर नीति से हम सभी गरीबों वंचितों को सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी लालू प्रसाद यादव हमेशा कहते थे वोट का राज मतलब छोट का राज और आज वास्तव में अगर बाबा साहब के संविधान में सबसे महत्वपूर्ण चीज है तो वह है सभी वर्ग जाति और धर्म के लोगों को मतदान करने का अधिकार।

दरअसल में  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने अरवल के किंजर  स्थित  मिर्जापुर गांव में पूर्व मंत्री सह प्रखर समाजवादी नेता  मुद्रिका सिंह यादव के आदम कद प्रतिमा के अनावरण के बाद एक महती सभा को संबोधित कर रहे थे
उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा वालों ने मेरे चाचा को हाई जैक कर ली है, चाचा का उम्र का भाजपा वाले फायदा उठा रहे हैं, आने वाला समय भाजपा वाले चाचा को निकाल फेकेंगे। केंद्र से बिहार की सरकार रिमोट से चल रही है। ये सरकार नकलचियों की सरकार है, जो मैं कहता हूं वही काम मेरा नकल कर योजनाओं को लागू करते हैं , जिसमें पेंशन राशि की बढ़ोतरी है या युवा आयोग का गठन, उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार अब खटारा की सरकार हो गई हैं, और इस खटारा सरकार को हटाने की जरूरत है, उदाहरण स्वरूप उन्होंने कहा कि जब 20 वर्ष पुरानी गाड़ी को आगे चलने की अनुमति परिवहन विभाग नहीं देती है, तो फिर हम लोग 20 वर्ष पुरानी सरकार को क्यों ढोते रहे। उन्होंने कहा कि पूरा बिहार क्या बोल रहा है 2005 से 2025, बहुत चले नीतीश। उन्होंने कहा कि दो गुजराती मिलकर देश को बेच रहा है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कहता है कि  बिहार में विदेशी मतदाता घुस गए हैं, तो मेरा कहना है कि जब बिहार में एनडीए की सरकार है देश में प्रधानमंत्री मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह की सरकार है तो, फिर विदेशी कैसे घुसे इसकी भी पर्दाफाश होना चाहिए।


तेजस्वी यादव ने कहा कि 2025 में मेरी सरकार बनी तो पेंशन में ₹1500 की बढ़ोतरी साथ ही प्रति वर्ष ₹200 की बढ़ोतरी है कारण की महंगाई प्रति वर्ष बढ़ रही है, रसोई गैस की कीमत मेरी सरकार में मात्र ₹500 होगी, महिलाओं को प्रतिमाह ₹2500 भता दिया जाएगा साथ ही बिजली प्रति माह 200 यूनिट फ्री में मिलेगी। इस सभा की अध्यक्षता जहानाबाद के वर्तमान विधायक सह मुद्रिका सिंह यादव के पुत्र कृष्ण कुमार मोहन उर्फ सुदय यादव ने की इस मौके पर सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव राज्यसभा सांसद संजय यादव मुख्य सचेतक बिहार विधानसभा अब्दुल बारी सिद्दीकी मसौढ़ी विधायक का रेखा पासवान मखदुमपुर विधायक सतीश दास घोसी विधायक प्रोफेसर रामबली सिंह यादव अरवल विधायक महानंद प्रसाद कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा गोह विधायक भीम सिंह यादव पूर्व विधायक शिव वचन यादव एमएलसी रिंकू यादव , गुरूआ विधायक विनय कुमार,  पूर्व मुखीया राजद नेत्री अनिता  देवी सहित कई नेता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!