बिहार में महागठबंधन का हल्ला बोल, डबल इंजन सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन


जहानाबाद
इंडिया गठबंधन के तहत बिहार और केंद्र की डबल इंजन सरकार की विफलताओं, जनता की ज्वलंत समस्याओं तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जल्दबाजी में कराए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के खिलाफ आज जहानाबाद में जोरदार प्रदर्शन किया गया।
यह प्रदर्शन स्थानीय स्टेशन से शुरू होकर मुख्य चौक होते हुए समाहरणालय परिसर तक पहुंचा, जहां महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विशाल धरना-प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार व चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), सीपीआई, सीपीआई (एमएल), कांग्रेस और वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
प्रदर्शन का नेतृत्व जहानाबाद विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, घोसी विधायक रामबली यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, राजद नेत्री आभा रानी, राजद नेत्री संजू कोहली, मखदुमपुर के पूर्व विधायक सूबेदार दास, पूर्व विधायक डॉ. सच्चिदानंद यादव, राजद जिला प्रवक्ता डॉ. शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव, धर्मपाल सिंह यादव, बैकुंठ यादव, सोनू यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इश्तियाक आजम, कांग्रेस नेता हरिनारायण द्विवेदी सहित महागठबंधन के कई प्रमुख नेताओं ने किया।
प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर आयोग गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यकों को वोट देने के अधिकार से वंचित करने की साजिश कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य तत्काल प्रभाव से रोका नहीं गया, तो महागठबंधन बड़ा आंदोलन करेगा और सरकार को सड़कों पर उतर कर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान माहौल काफी गर्म रहा और पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई थी।