बिहार के बसंत पंडित का संगीत में उभरता हुआ नाम


—————————————-
मैं बसंत पंडित म्यूजिक कंपोजर मूलतः आरा बिहार शाहपुर गांव का हूं l विगत 22 वर्षों से मुंबई अपनी बीवी बच्चों के साथ रहकर म्यूजिक कंपनी के लिए गीत, संगीत बनाकर देता हूं, कई छोटी बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहा हूं, जैसे फिल्म शूद्र ए लव स्टोरी, छठ मां का आशीर्वाद, तेरा दीवाना सीरियल अभी लेटेस्ट फौजी 2 DD1 का l गायक जिनका अपने निर्देशन में मुंबई के स्टूडियो में रिकॉर्ड किया है
उदित नारायण, विनोद राठौड़, साधना सरगम, जावेद अली, जाजो, श्रेया घोषाल, जसविंदर नरूला, लखबीर सिंह लक्खा, शाहिद माल्या इत्यादि, भोजपुरी के गायक खेसारी लाल यादव आलोक कुमार, इंदू सोनाली, अलका झा, ममता राउत l
हाल ही में परिंदा जहानाबादी का लिखा एक राम भजन जिसे स्वर दिए है भजन सम्राट जलोटा और खुशबू झा ने l
परिंदा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के लिए ऑपरेशन सिंदूर पर विजय फतह के लिए सेना और पीएम को समर्पित है, शालीमार एंटरटेनमेंट का एक फिल्म भी कर रहा हूं जिसका दो गीत परिंदा जहानाबादी ने लिखा है