भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में लगभग सभी मतदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित कर लिया है।


जहानाबाद
77,895 बीएलओ के साथ-साथ फील्ड में तैनात 20,603 नव नियुक्त बीएलओ के साथ भारत निर्वाचन आयोग 25 जुलाई 2025 की निर्धारित समयसीमा से पहले ही गणना प्रपत्रों के संग्रहण को पूरा करने की दिशा में अग्रसर है।
क्षेत्रीय स्तर पर 38 जिला निर्वाचन पदाधिकारी (DEO), सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO), और 963 सहायक ईआरओ (AERO) कार्यरत हैं, जिनकी निगरानी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) द्वारा की जा रही है।
ECI के इन प्रयासों को सभी राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.5 लाख बीएलए (Booth Level Agents) का सहयोग भी मिल रहा है, जो घर-घर जाकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि 24 जून 2025 की मतदाता सूची में दर्ज प्रत्येक मौजूदा मतदाता शामिल हो सके।
वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग मतदाताओं (PwD) और अन्य संवेदनशील वर्गों को सहायता प्रदान करने हेतु 4 लाख से अधिक स्वयंसेवक भी लगे हुए हैं।
100% प्रपत्रों की छपाई और वितरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। आज शाम 6 बजे तक कुल 6,32,59,497 यानी 80.11% गणना प्रपत्र संग्रहित किए जा चुके हैं। इसका मतलब है कि बिहार के हर 5 में से 4 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र जमा कर दिया है।
इस गति को देखते हुए अधिकांश गणना प्रपत्र 25 जुलाई 2025 से पहले ही जमा हो जाने की संभावना है।
ड्राफ्ट मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिए मतदाताओं को अपना गणना प्रपत्र (EF), वांछित दस्तावेज़ों के साथ समय पर जमा करना अनिवार्य है। यदि किसी मतदाता को दस्तावेज़ जमा करने में अधिक समय चाहिए, तो वह EF पहले जमा कर सकता है और दस्तावेज़ अलग से 30 अगस्त 2025, यानी दावा एवं आपत्ति की अंतिम तिथि तक जमा कर सकता है। इसमें स्वयंसेवकों से सहायता ली जा सकती है।
आज शाम 6 बजे तक BLOs द्वारा 4.66 करोड़ गणना प्रपत्रों को ECINet पर डिजिटाइज़ कर अपलोड किया जा चुका है।
ECINet भारत निर्वाचन आयोग का नवीनतम एकीकृत सॉफ्टवेयर है, जिसमें पहले मौजूद 40 विभिन्न ECI ऐप्स को समाहित कर दिया गया है।