बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए भोला बाबू कंपनी के अधिकारियों को सर्वे का दिया निर्देश


जहानाबाद
जहानाबाद के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की विभीषिका के बीच अरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश शर्मा ऊर्फ भोला बाबू पीड़ितों की मदद को सामने आए हैं। उन्होंने अपनी कम्पनी के अधिकारियों और अरिस्मा चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े अफसरों को पीड़ितों की तत्काल मदद करने का निर्देश दिया है। जिले के घोसी,मोदनगंज सहित रतनी, मखदुमपुर और जहानाबाद के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। फल्गु नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ जाने से घोसी और मोदनगंज के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। कई जगहों पर तटबंध टूट जाने के कारण धान की फसल भी बर्बाद हो गई है और किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। विभिन्न गांवों का संपर्क भी मुख्य पथ से टूटा हुआ है। ऐसे में अरिस्टो फार्मा के एमडी भोला शर्मा ने पहल करते हुए बाढ़ से हुए नुकसान और पीड़ितों को किस तरह से मदद की जाए इस संबंध में तत्काल युद्धस्तर पर कार्य करने और हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया है। यह बता दें कि भोला शर्मा के निर्देश पर सीएसआर फंड से जहानाबाद सहित विभिन्न इलाकों में करोड़ों की योजना कोधरातल पर उतारा गया है और करोड़ों की योजना का काम अभी चल भी रहा है।