अवैध शराब, अवैध खनन एवं विधि-व्यवस्था की निगरानी हेतु पटना-जहानाबाद सीमा पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट की स्थापना


जहानाबाद
जिला प्रशासन जहानाबाद द्वारा अवैध शराब की तस्करी, अवैध खनन, अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु आज पटना-जहानाबाद सीमा पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट की स्थापना की गई।
यह चेक पोस्ट जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार के संयुक्त निर्देश के आलोक में स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य जिले में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना एवं एक समन्वित प्रवर्तन तंत्र के माध्यम से सतत निगरानी सुनिश्चित करना है।
इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट में इन विभागों की रहेगी सक्रिय सहभागिता:
🔸 पुलिस विभाग — विधि-व्यवस्था की निगरानी व अपराध नियंत्रण
🔸 उत्पाद विभाग — शराबबंदी कानून का क्रियान्वयन एवं अवैध शराब की रोकथाम
🔸 खनन विभाग — अवैध बालू/खनिज परिवहन की जांच
🔸 यातायात विभाग — ओवरलोडिंग, यातायात नियमों के उल्लंघन एवं वाहन फिटनेस की निगरानी
प्रमुख विशेषताएं:
सीसीटीवी आधारित निगरानी एवं सतत वीडियो रिकॉर्डिंग
वाहनों की गहन तलाशी एवं दस्तावेज़ों की जांच
संदिग्ध व्यक्तियों, खनिज सामग्री एवं शराब की तत्काल जांच
ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु समर्पित कर्मियों की तैनाती
यह चेक पोस्ट 24×7 कार्यरत रहेगा, जहाँ पर सभी विभागों के कर्मी समन्वित रूप से कार्य करेंगे।
प्रशासन की अपील:
जिला प्रशासन आम नागरिकों, वाहन चालकों व व्यापारियों से अपील करता है कि वे इस प्रयास में सहयोग करें, सभी संबंधित नियमों का पालन करें, एवं किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को दें।