देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
अत्यंत दुःखद एवम् हृदय विदारक घटना


मखदुमपुर (जहानाबाद)
आँकोपुर,मखदुमपुर,जहानाबाद के सक्रिय स्वयंसेवक सोनू_कुमार जी के असामयिक निधन से पूरा क्षेत्र शोक ग्रस्त है । चौदह साल के चंचल स्वभाव और हंसमुख सोनू जी, घर के इकलौते चिराग़ थे। सिक्किम में निजी कंपनी में काम कर घर का खर्चा चलाने वाले संजय शर्मा ,नौ महीने पहले ही अपने सिर पर से पिता का साया खोया है, और आज अपने गोदी से अपने बच्चे को खो दिये…पहले से कर्ज की मार झेल रहे इस परिवार को ईश्वर ने एक ऐसे कर्ज में डाला है जिसकी भरपाई असंभव है। ।प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे।