अरिस्टो एमडी भोला शर्मा ने मुफ्त बिजली योजना को सीएम नीतीश का दूरदर्शी कदम बताया


*कहा इससे बिहार वासियों के विकास को मिलेगी नई रफ्तार*
जहानाबाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुफ्त बिजली योजना की घोषणा का औद्योगिक जगत से जुड़े लोगों ने भी स्वागत किया है।अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स के एमडी उमेश शर्मा ऊर्फ भोला बाबू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री करने को दूरदर्शी कदम बताते हुए कहा कि यह बिहार वासियों के विकास को नई रफ्तार देगा। उन्होंने सीएम नीतीश की इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार के लोगों की प्रति व्यक्ति आय देश की तुलना में कम है ऐसे में इससे गरीब और मध्यवर्गीय तबके को आर्थिक रुप से राहत मिलेगा। यह बता दें कि विगत कई दिनों से 100 यूनिट बिजली फ्री करने की चर्चा चल रही थी जिसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा करने के लिए भोला बाबू ने सीएम नीतीश कुमार का आभार भी जताया है। ज्ञात हो कि अरिस्टो कंपनी द्वारा भी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत सैंकड़ों गांवों में सोलर बिजली का कार्य कराया गया है।