देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

अधिक पानी प्रवाहित होने का बहाना बनाकर सरकार और जिला प्रशासन नाकामियों से बच नही सकती :- रामबली सिंह यादव, विधायक



*जहानाबाद*

जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में फल्गू नदी की त्रासदी की जानकारी मिलते ही घोसी विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव की सक्रियता बढ़ गई ! बुधवार की शाम से ही गांव-गांव का जानकारी लेते दिखे तथा प्रशासन व जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण में कार्यरत पदाधिकारियों को लगातार निर्देश देते रहे !

गुरूवार को अलहे सुबह से ही घोसी विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव तथा उनके साथ भाकपा-माले के मोदनगंज प्रखंड सचिव काॅमरेड वितन मांझी, राजद नेता श्याम यादव व रामाश्रय यादव ने जनता की समस्या तथा उनका नुकसान को गांव-गांव मे जाकर करीब से देखा जिसमें मछली पालकों को करोङो का नुकसान हुआ है, किसानों की धान की फसल पुरी तरह बर्बाद हो चुकी है, बाढ़ का पानी घरों मे घुस जाने के कारण काफी क्षति हुई है, सङके और पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हुआ है ऐसे भयावह स्थिति में हमारी मांग है कि घोसी विधानसभा क्षेत्र सहित जहानाबाद जिला के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में  सरकार जनता की क्षतिपूर्ति तथा सङक और तटबंधों का पुनर्निर्माण शीध्र कराए ताकि मजदूर-किसान और आम-आवाम को सचमुच में राहत के नाम पर उचित सहायता मिल सके ! घोसी विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव के नेतृत्व में इस टीम ने घोसी प्रखंड के :- खिरौटी जाने वाली सङक, डमऊआ, मोकिमबिगहा, भारथु जाने वाली सङक (अत्यधिक पानी के कारण आगे नहीं जाया जा सका) मोदनगंज प्रखंड के :- गाजीपुर, गोविन्दपुर, मिर्जापुर, पिरोघा मठ के सामने, गजऊआ पर, अनतपुर, शादीपुर, कबलपुर, ढोलीपुर सहित कई गांव में पहूंचकर जनता से मुलाकात कर समस्याओं को देखा !

घोसी विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव ने आगे कहा कि फल्गू नदी की त्रासदी नदी मे निर्दयी पूर्वक खनन का परिणाम है और अधिकारियों ने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए यह कहकर अपनी गलतियों को छुपाना चाहती है कि 95 हजार क्यूसेक पानी के बजाय 1 लाख 35 हजार क्यूसेक पानी ऊपर से छोङे जाने के कारण यह बाढ़ का त्रासदी हुआ है ! हमारी मांग है कि बालू और मिट्टी खनन पर तत्काल रोक लगे तथा इसके दोषी खनन विभाग के पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई हो !

अंत में उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में मतदाता पुनरीक्षण कार्य संभव हो पाना काफी मुश्किल है इसे सरकार अविलंब रोक लगाए तथा इस कार्य को बिहार विधान सभा चुनाव के बाद कराए उक्त सारी बातें की जानकारी घोसी विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी गई !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!