आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा मधुबनी के जिलाध्यक्ष विमला कुमारी के नेतृत्व



आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा मधुबनी के जिलाध्यक्ष विमला कुमारी के नेतृत्व में बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के आई टी शैल के प्रदेशाध्यक्ष देवेन्द्र मांझी,सदस्य रूबेल रविदास,सदस्य संजय कुमार राम लदनिया प्रखंड के बेलही में तीन साल के बच्ची के साथ अमानवीय घटना व हत्या कर दिया गया है.उक्त पीड़ित परिवार से मिलकर कल्याण विभाग से चार लाख रुपय्या का चेक देने का आदेश दिया गया और स्थानीय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष से युक्त घटाना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर त्वरित कारवाई करने का आदेश दिया. जिलाध्यक्ष विमला कुमारी ने आयोग के सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि मेरे जिला मे आए दिन हमारे अनुसूचित जाति के वर्ग के ऊपर घटना घटित होते ही जा रही है, जो चिंता की विषय है और हमारी मांग है कि इस बेलही गाँव से थाना की दूरी 15 किमी है, जिससे तीन चार पंचायत में ज्यादा क्राइम हो रहा है इसलिए आयोग से आग्रह है कि अविलंब यहां एक नया ओ पी खोलने से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगा.आयोग ने कहा कि जरूर हम सरकार के समझ रखेंगे और डी एस पी से तलब किया कि आप रिपोर्ट भेजिए. जिससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखा गया.अजित पासवान पूर्व मुखिया सह जिला प्रधान महा सचिव: संविधान आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा, मधुबनी. विनोद क्रांति सदा राष्ट्रीय संयोजक: ड्रा आंबेडकर मुसहर विकास समिति, अधिवक्ता मिश्री लाल यादव समाज सेवी मधुबनी, रोहित शर्मा, अनीता देवी, दर्जनों लोग थे.