आगे-आगे तेजस्वी यादव, पीछे-पीछे बिहार सरकार; तेजस्वी के विजन की जीत, बिहार के युवाओं की जीत


जहानाबाद
राष्ट्रीय जनता दल नेत्री आभा रानी ने मंगलवार को बिहार कैबिनेट में युवा आयोग गठित करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह तेजस्वी यादव जी के विजन और बिहार के युवाओं की ताकत की जीत है। तेजस्वी यादव जी ने जनता से वादा किया था कि जब महागठबंधन की सरकार बनेगी, तो बिहार में युवाओं के अधिकारों, रोजगार, शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए युवा आयोग का गठन किया जाएगा ताकि युवाओं की आवाज सीधा सरकार तक पहुंचे और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।
आज वही बात नीतीश कुमार की सरकार भी मानने को मजबूर हो गई। तेजस्वी यादव जी के वादे और दबाव में आकर आखिरकार सरकार ने युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया। यह दिखाता है कि तेजस्वी यादव की नीतियां और दृष्टि ही बिहार के भविष्य की दिशा तय कर रही है। आज जो भी फैसले सरकार ले रही है, वो तेजस्वी जी की सोच की नकल है, फिर चाहे वह पेंशन बढ़ाने का विषय हो, रोजगार देने की बात हो या अब युवा आयोग का गठन।
आभा रानी ने सभी युवाओं से अपील की कि वे इस युवा आयोग का उपयोग अपने अधिकारों और समस्याओं को रखने के लिए करें, और तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में बिहार को युवा शक्ति का गढ़ बनाने में अपना योगदान दें।