आई.टी.एस.ई एग्जाम में क्रेन स्कूल शेरघाटी के बच्चों ने लहराया परचम,लैपटॉप एवं 50 हजार सहित सैकड़ों बच्चों ने जीते पुरस्कार….



*देश के बच्चों की प्रतिभा निखारना आई.टी.एस.ई का लक्ष्य : ऋषभ शर्मा…*
गयाजी
आई.टी.एस.ई एग्जाम में क्रेन स्कूल शेरघाटी ( Creane School Sherghati ) के बच्चों ने परचम लहराया है,आई.टी.एस.ई द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप एग्जाम में क्रेन स्कूल शेरघाटी के वर्ग आठवीं की छात्रा नैन्सी गुड़िया ने पूरे देश में इंग्लिश विषय में टॉप कर ₹50000 का स्कॉलरशिप एवं लैपटॉप जीती तो वहीं शेरघाटी क्रेन स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने अन्य पुरस्कार जीता जिसमें एक-एक हजार, पांच-पांच सौ नगदी एवं स्मार्टवॉच, केलकुलेटर सहित अन्य गिफ्ट जीतने का काम किया । आपको बताते चलें कि भारत सरकार द्वारा आयोजित नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन(NTSE) की जगह पर अब इंटरनेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (ITSE) का आयोजन पूरे देश में कराया जाता है, जिसमें हर साल लगभग 25 लाख से अधिक बच्चों शामिल होकर स्कॉलरशिप एक्जाम देते हैं। क्रेन स्कूल शेरघाटी के प्रिंसिपल सिस्टर प्रतिभा सिन्हा एवं स्कॉलरशिप के संयोजक ऋषभ शर्मा एवं अन्य स्कूल मैनेजमेंट से जुड़े हुए लोगों के द्वारा सभी बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल प्रतिभा सिन्हा ने कहा कि क्रेन के बच्चे हमेशा राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए उत्सुक रहते हैं यही वजह है कि क्रेन स्कूल द्वारा हमेशा इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल करा कर उन्हें प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जाता है। वहीं इस मौके पर आई.टी.एस.ई परीक्षा के संयोजक ऋषभ शर्मा ने कहा कि निश्चित तौर पर क्रेन स्कूल शेरघाटी के बच्चों में बहुत क्षमता है बच्चों ने यह दिखा दिया कि अगर हमें मौका मिले तो हम दुनिया के स्तर पर अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। और आई.टी.एस.ई परीक्षा का लक्ष्य देश की बच्चों के प्रतिभा निखारना ही है । माहौल काफी खुशनुमा था,तमाम बच्चे पुरुस्कार पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। इस अवसर पर क्रेन स्कूल के सभी शिक्षक-प्रशिक्षिकाएं सहित तमाम बच्चे मौजूद थे।