125 यूनिट बिजली मुफ्त, गरीब कल्याण के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम – जितेन्द्र पटेल


बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त करने पर जदयू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को को धन्यवाद देते हुए कहा कि गरीब कल्याण के लिए यह एक और ऐतिहासिक कदम है। सुशासन की सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के लोगों को बड़ी सौगात मिली है । उन्होंने बताया कि बिहार में 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। नीतीश कुमार का यह कदम स्वागत योग्य है। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। इसके साथ ही अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा। इस ऐतिहासिक निर्णय से बिहार की जनता को काफी राहत हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीब कल्याण के लिए संकल्पित है। बिहार की जनता बिहार के चौमुखी विकास को देखते हुए आगामी 2025 की विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। धन्यवाद आभार व्यक्त करने वालों में जदयू नेता टुटु शर्मा के डी सिंह गुड्डू पटेल सुबोध कुमार भास्कर धनेश कुमार धर्मेन्द्र सिंह ब्रजभूषण कुशवाहा मिथिलेश कुशवाहा रंधीर पटेल नीतीश पटेल पुष्पा कुमारी रिंकू देवी सुजीत पटेल आनंदी सिंह सहित अनेकों लोग शामिल हैं।