युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम: मुख्यमंत्री निश्चय योजनाओं हेतु प्रधानाचार्यों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार आज समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला योजना पदाधिकारी श्रीमती सृष्टि सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिले के समस्त उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तथा कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य वर्ष 2024-25 में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराना है। जिला के 100 से अधिक प्रधानाचार्यों की उपस्थिति में योजनाओं की जानकारी साझा की गई तथा उन्हें निदेशित किया गया कि वे संबंधित विद्यार्थियों को पूर्व जानकारी दें एवं आवश्यक दस्तावेजों सहित उन्हें विद्यालय में उपस्थित रखें, विशेषतः जब डीआरसीसी या कुशल विकास केंद्र के कर्मी विद्यालयों में पहुँचें।
इसके अतिरिक्त आगामी जून माह में जिले के सभी टोला सेवक एवं तालिमी मरकज को भी इन योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र के विद्यार्थियों को योजनाओं के प्रति जागरूक कर सकें।
बिहार सरकार द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के लिए तीन महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गई हैं:
1. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना:
उद्देश्य: बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता देना एवं उनमें संवाद कौशल तथा बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का विकास करना।
लाभ: 1000 रुपये प्रति माह (अधिकतम 2 वर्ष तक)।
आवश्यकता: कुशल युवा कार्यक्रम के प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करना अनिवार्य।
प्रमाण-पत्र: पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मैट्रिक व इंटर की मार्कशीट, सीएलसी, बैंक पासबुक इत्यादि।
2. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना:
उद्देश्य: उच्च शिक्षा हेतु इच्छुक छात्रों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना।
लाभ: अधिकतम ₹4 लाख का शिक्षा ऋण, केवल 4% साधारण ब्याज दर पर (महिला, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर के लिए 1%)।
पात्रता: 12वीं उत्तीर्ण, अधिकतम आयु 25 वर्ष (विशेष पाठ्यक्रमों हेतु 30 वर्ष तक)।
उपलब्ध पाठ्यक्रम: सामान्य स्नातक, व्यावसायिक, तकनीकी, चिकित्सा, विधि, डिज़ाइनिंग, फैशन, पत्रकारिता, फिजियोथेरेपी, पायलट ट्रेनिंग, होटल मैनेजमेंट इत्यादि।
ऋण चुकौती: कोर्स समाप्ति के एक वर्ष बाद या नौकरी मिलने के 6 माह बाद शुरू होगी।
3. कुशल युवा कार्यक्रम:
उद्देश्य: 15 से 28 वर्ष तक के युवाओं को संचार कौशल, व्यवहारिक प्रशिक्षण और कंप्यूटर ज्ञान प्रदान करना।
विशेष प्रावधान: अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए आयु सीमा 33 वर्ष।
प्रमाण-पत्र: पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मैट्रिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), बैंक पासबुक।
आवेदन प्रक्रिया:
सभी तीन योजनाओं का ऑनलाइन आवेदन http://7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in वेबसाइट पर किया जा सकता है।
इसके बाद सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों की हार्ड कॉपी जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, जहानाबाद में निर्धारित अवधि (30 दिनों) के भीतर जमा करना अनिवार्य है।
सहायता एवं संपर्क:
“May I Help You” काउंटर: जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, जहानाबाद
राज्य स्तरीय टोल-फ्री हेल्पलाइन: ☎ 1800-3456-444
कुशल युवा योजना हेतु: ☎ 1800-1236-525
बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम (जहानाबाद): 📞 808465866 / 7079500918
नोट: आवेदन करते समय बिहार राज्य का मूल निवासी होना एवं ईमेल व मोबाइल नंबर अनिवार्य है। जिनके पास आधार या पैन कार्ड नहीं है, वे डीआरसीसी केंद्र जाकर इसे बनवा सकते हैं।