विश्व रक्तदाता दिवस पर प्रमोद भदानी के विभिन्न प्रतिष्ठानों से रंजय कुमार के नेतृत्व में कई कर्मी ने रक्तदान किया


गया जी।”विश्व रक्तदाता दिवस” के अवसर पर आज दिनांक 14 जून, 2025 (शनिवार) को रेड क्रॉस, गया परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
चेयरमैन उपेंद्र नारायण सिंह के निर्देश पर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उपस्थित रक्तदाताओं द्वारा किया गया है। कई सामाजिक संस्था के रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक बढ़ – चढ़ कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया है। ब्लड सेंटर के समन्वयक डा. प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में सभी टेक्नीशियन ने सराहनीय भूमिका निभाया है। प्रमुख व्यवसाई एवं समाजसेवी प्रमोद भदानी के विभिन्न प्रतिष्ठानों से रंजय कुमार के नेतृत्व में कई कर्मी एवं “गयाजी सेवा समिति” के रवि रंजन कुमार और प्रतीक कुमार के नेतृत्व में अनेक युवाओं ने रक्तदान किया है।
आज के रक्तदान शिविर में विशेष रूप से यह उल्लेखनीय है कि शिव अग्रवाल ने पूरे परिवार सहित रक्तदान किया जिसमें पत्नी अंजू अग्रवाल, पुत्री तान्या अग्रवाल एवं पुत्र अंश अग्रवाल शामिल हैं। इस प्रकार महिलाओं का भी प्रतिनिधित्व रक्तदान शिविर में हो सका।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन, डॉ. राम सरेख सिंह, कोषाध्यक्ष विजेंद्र सिंह, सचिव डॉ. तनवीर उस्मानी, प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. कौशलेंद्र प्रताप, बिपेंद्र अग्रवाल, अक्षय जैन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार सिंहा, डॉ. अंबुज कुमार, डॉ. राम नरेंद्र सिंह, डॉ. आदित्य नारायण तिवारी, “माहुरी वैश्य मंडल” से संजय भदानी,ऋषि लोहानी, विकास कुमार पशुपालन समिती भारत सरकार सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।