विश्व पर्यावरण दिवस पर “एक पौधा – एक वोट” अभियान का शुभारंभ


जहानाबाद
विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर जिला प्रशासन, जहानाबाद द्वारा नगर पंचायत मखदुमपुर क्षेत्र में एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता को एकीकृत करते हुए विविध गतिविधियाँ सम्पन्न हुईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7:00 बजे नगर पंचायत मखदुमपुर कार्यालय के समीप हुआ, जहां जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय के आगमन के साथ ही “ग्रीन वॉटर वॉकथॉन” जागरूकता रैली को रवाना किया गया। यह रैली कृष्ण बंसी यमुने घाट तक पहुँची, जिसमें जीविका दीदी, नए व युवा मतदाता, स्वच्छता कर्मी, स्वयंसेवी संस्थाएं और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
यमुने घाट पर “एक पौधा – एक वोट” अभियान की शुरुआत जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा नए मतदाताओं को पौधा भेंट कर की गई। इसके तहत यह संदेश दिया गया कि प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र में भागीदारी निभाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस अवसर पर मतदाता EPIC कार्ड का वितरण भी किया गया और सभी नवपंजीकृत मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई गई कि वे निर्भीक होकर मतदान करेंगे।
इसके उपरांत सभी अधिकारियों एवं नागरिकों द्वारा सामूहिक पौधारोपण किया गया। साथ ही, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जिला पदाधिकारी द्वारा कुछ नवजात बालिकाओं की माताओं को बेबी किट प्रदान की गई, जिससे मातृत्व स्वास्थ्य और बालिका संरक्षण का संदेश प्रसारित हुआ। मौके पर डीपीओ, आईसीडीएस द्वारा बालिका शिक्षा एवं पोषण पर जागरूकता सत्र भी लिया गया।
इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र सह अपर समाहर्ता श्री ब्रजेश कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र श्री राजीव रंजन सिन्हा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी घोषी विधानसभा क्षेत्र श्रीमती चांदनी कुमारी, नगर पंचायत मखदुमपुर की कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, और अन्य BLOs सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन अपर समाहर्ता महोदय द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन एवं प्रेरक संदेश के साथ हुआ।