देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत जहानाबाद में प्री फील्ड एन्यूमरेशन फॉर्म वितरण का कार्य जारी


जहानाबाद
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत जहानाबाद जिले के  मतदाताओं से प्री फील्ड एन्यूमरेशन फॉर्म भरवाया जा रहा है। यह कार्य बूथ स्तर अधिकारियों (BLO) के माध्यम से लगातार घर-घर जाकर किया जा रहा है।

नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अपने संबंधित BLO को शीघ्रता से आवश्यक जानकारी एवं दस्तावेज़ उपलब्ध कराएँ, ताकि उनका नाम समय पर मतदाता सूची में जोड़ा या अद्यतन किया जा सके।

*भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एन्यूमरेशन फॉर्म यानी गणना पत्र भरने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध है:*

कोई भी पात्र नागरिक घर बैठे voters.eci.gov.in के माध्यम से भी फॉर्म भर सकता है।इसके लिए मोबाइल OTP से सत्यापन, दस्तावेज़ अपलोड और आधार संख्या देना आवश्यक है।

उपरोक्त पोर्टल पर जाने के उपरांत enumeration form (bihar) download partially filled form पर क्लिक करें। इसके बाद download partially filled enumeration form for elector of bihar  खुल जाएगा जिसमें आप अपना एपिक नंबर और एपिक नंबर से जुड़ा मोबाइल नंबर भरकर और दिए हुए captcha भरकर request otp पर क्लिक करें । इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट का ओटीपी नंबर आएगा इस ओटीपी नंबर को आप डाल करके वेरीफाई कर ले।  इसके पश्चात गणना प्रपत्र हिंदी में डाउनलोड हो जाएगा जो भरा हुआ हो रहेगा। इसमें आप अपना एपिक नंबर भी देख सकेंगे। फिर आप उसमें मांगी गई जानकारी को स्वयं भरकर हस्ताक्षर कर स्व अभिप्रमाणित अवश्य कर ले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!