देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर राजनैतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न


जहानाबाद
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 को आधार मानते हुए निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण तथा मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण से संबंधित दिशा निर्देश को साझा करने   हेतु आज समाहरणालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय द्वारा की गई, जिसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक चर्चा की गई।

बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  निर्देशित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, जो 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक संचालित होगी। इस अवधि में सभी BLO द्वारा घर-घर जाकर पूर्व प्री-फिल्ड एन्यूमरेशन फॉर्म का वितरण, पुनः प्राप्ति, मार्गदर्शन तथा BLO App/ECINet में अपलोडिंग का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।

इसी क्रम में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण (Rationalization) की प्रक्रिया पर भी विस्तृत विमर्श किया गया, जिसमें प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अधिकतम 1,200 मतदाताओं के मानक को सुनिश्चित करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसके तहत 100% भौतिक सत्यापन, ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन, दावों और आपत्तियों की प्राप्ति तथा अंतिम प्रस्ताव को आयोग के अनुमोदन हेतु प्रेषित किया जाना शामिल है।

*प्रमुख तिथियाँ निम्नानुसार रहीं:*

25-26 जून: मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन

30 जून: ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन एवं राजनैतिक दलों के साथ बैठक

01 अगस्त: ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन

30 सितम्बर: अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन


बैठक में सभी दलों से सहयोग की अपील करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शी, सहभागी और समावेशी हो, यह हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक मजबूत एवं विश्वसनीय बनाने के लिए सभी BLO, सुपरवाइजर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ERO) एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (AERO) को भी निर्देशित किया गया है।
आज की इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट ,जनता दल यूनाइटेड ,लोक जनशक्ति पार्टी ,राष्ट्रीय जनता दल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट लिबरेशन, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!