विमान दुर्घटना के शोक में भाजपा कार्यक्रम स्थगित, दो मिनट का मौन एवं शोक संवेदना व्यक्त


जहानाबाद
जहानाबाद में सेवा, सुशासन एवं ग़रीब कल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित “Professional Meet” कार्यक्रम के दौरान यह दुखद समाचार प्राप्त हुआ कि एक विमान दुर्घटना में कई भारतीय नागरिकों की दुखद मृत्यु हो गई है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री राजेश कुमार वर्मा जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धीरज कुमार जी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए तत्काल कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा की।
दोनो वरिष्ठ नेताओं ने इस राष्ट्रीय शोक की घड़ी में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दुखद घटना को समस्त राष्ट्र के लिए एक विपत्ति और क्षति बताया।
जिला अध्यक्ष श्री धीरज कुमार जी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी, जहानाबाद द्वारा अगले दिन तक के सभी सार्वजनिक एवं संगठनात्मक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं, ताकि हम सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट कर सकें।बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री राजेश वर्मा जी ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा “यह क्षति केवल उन परिवारों की नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की है। शोक की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ितों के साथ हैं।”
ईश्वर शहीद नागरिकों की आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।